यह योजना  सोशल सिक्योरिटी स्कीम  तथा पेंशन योजना है  यह योजना LIC की द्वारा             चलाई जा रही है  जबकि यह योजना भारत                सरकार की है

Pradhanmantri Vaya Vandana योजना की शुरुआत 4 मई 2017 को भारत सरकार के द्वारा किया गया था

यहां एक पेंशन योजना है इस योजना के तहत 60 साल के या उससे अधिक वर्ष के लोगों के लिए है

योजना के तहत 10 वर्षों तक 8 परसेंट का ब्याज दर मिलेगा

अगर वह मासिक पेंशन विकल्प का चयन करते हैं तो 10 वर्षों के लिए 8.3 परसेंट का ब्याज दर मिलेगा

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत हमारे वरिष्ठ नागरिकों को अपने जमा की गई राशि पर अच्छा ब्याज मिलेगा

इस योजना के तहत पहले जमा करने की अधिकतम सीमा 7.5 लाख थी जिसे अब 15 लाख रुपए कर दिया गया था

तथा इस योजना की निवेश करने की सीमा पहले 21 मार्च 2022 थी अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया था

इससे जुड़े और पोस्ट को पढने के लिए  निचे क्लिक करे