GT vs DC Highlights 2024:दिल्ली ने गुजरात को गुजरात के घर पर हराया और आपने नाम पर जीत दर्ज की

GT vs DC highlights
GT vs DC highlights 2024

GT vs DC Highlights 2024: इस साल का सीजन बड़ा ही धमाकेदार रहा है। सबसे तड़केबाज बल्लेबाजी और सबसे बड़ा टारगेट आईपीएल के इतिहास मैंइस सीजन बना कही रिकॉर्ड बन गए है और कही रिकॉर्ड टूट गए है। लेकिन आज का सामना कुछ अलग दिखा है। आज पिच और स्लो आउटफील्ड की वजह से गेंद बाजो के पक्ष मैं आज का सामना दिखाई दिया है और खासकर दिल्ली के गेंदबाजों के पक्ष मैं , क्यूंकि उन्होंने महज 89 पे गुजरात की टीम को पवेलियन भेज दिया और दिल्ली ने महज 9 ओवर मैं टारगेट चेस करके आपने कहते मैं दो अंक जोड़ दिए है।

आज का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्रभाई मोदी स्टेडियम मैं था। दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला ले लिया था और इसमें वो सफल भी हो गए।

GT vs DC Highlights 2024 First Inning:

इस गेम की(GT vs DC Highlights 2024) पहली इंनिग मैं गुजरात ने कुल 89 आल आउट बनाये थे। आज गुजरात के धुरंधर दिल्ली के गेंदबाजों के सामने ढेर हो गए थे आज किसी का भी बल्ला दिल्ली के गेंदबाजों के सामने नहीं चल सका । पहली पारी मैं गुजरात के विकेट कीपर सहा ने महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |

उनके साथ साथ प्राइस कप्तान शुभमण गिल भी खुश खास नहीं कर पाए उन्होंने भी 8 रन बनाकर अपनी पारी ख़तम की , उनके बाद साई सुदर्शन ने 12 रन बनाकर रन आउट होकर लौट गए उनके पीछे पीछे किलर डेविड मिलर सिर्फ 2 रन बना कर वापस लौट गए। उनके बाद अभिनव मनोहर यंग बल्लेबाज सिर्फ 8 रन बनाकर चल पड़े और गुजरात हर संकट मैं बचने वाले राहुल तेवतिया और रशीद खान भी 10 और 31 रन बनकर लौट गए। उनके बाद नूर 2 , शाहरुख़ खान 0 , मोहित शर्मा 2 , और स्पेंसर ने 1 रन बनाकर दिल्ली के सामने महज 89 रन का टारगेट रखा।

पहली पारी मैं दिल्ली के गेंदबाजों ने बाजी मरकर गुजरात को महज 89 पर आल आउट कर दिया। इस इनिंग मैं खलील ने 1 , इशांत ने 2 मुकेश ने 3 , स्टब्बस ने 2 और ने 1 विकेट चटकाए और गुजरात की पारी को समाप्त किया। कुलदीप यादव को इस मैच सफलता नहीं मिली है।

Also Read: Vivo T3X launched In India .

GT vs DC Highlights 2024 second Inning:

दूसरी इंनिग की शुरुवात पृथ्वी शॉ और जेक ने ओपनिंग से की , शुरुवात अच्छी रही लेकिन पृथ्वी आपने विकेट इस बार भी जल्दी सिर्फ 7 रन बनाकर गवाया उनके बाद अभिषेक पोरेल बैटिंग के लिए आये उन्होंने 15 रन बनाकर आपने विकेट वारियर को दिया उनके बाद जेक ने भी अपना विकेट 20 रनो पर दिया। टारगेट काम होनी वजह से प्रेशर अभी भी गुजरात इ बोव्लेर्स पर ही था। इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ और होप ने पारी संभाली। होप 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए उनके बाद सुमित ने पंत का साथ दिया और दोनहोने मैच जीतकर आपने कहते मैं 2 अंक जोड़ दिए।

दूसरी इनिंग मैं गुजरात के बोव्लेर्स ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस इनिंग मैं
स्पेंसर और रशीद ने एक एक विकेट चटकाए और संदीप वॉररीओर ने 2 विकेट छिटकाये।

आज गुजरात की बल्लेबाजी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन दोनों टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बढ़िया था। आज दिल्ली ने गुरत को हराकर आपने कहते मैं जीतके दो अंक जोड़ दिए है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment