हरियाणा के नुह जिल्हे मैं ब्रजमंडल यात्रा पर दो संघटनो मैं वाद! इस्मे जलायी गयी 40 गाडीया और चली सरे आम गोलिया.

हरियाणा के नुह जिल्हे मैं ब्रजमंडल यात्रा पर दो संघटनो मैं वाद! इस्मे जलायी गयी 40 गाडीया और चली सरे आम गोलिया.

 

आज सोमवार के दीन हरियाणा के नुह जिल्हे मैं ये हादसा हो गया है. वाहा पर विश्व हिंदू परिषद और गौरक्षण समिती की और से यह यात्रा का नियोजन किया गया था.

इस यात्रा की शुरवात मेवात मैं हुई थी. यात्रा के चालते बहुत सारे लोग इस यात्रा का भाग बन चुके थे. यात्रा मैं लगभग सभी लोग शमील हो गये थे. यात्रा के चलते अचानक से शुरवात मैं कुछ अंजान लोगो ने यात्रा पे पत्थर फेंके और उसकी वजह से यात्रा मैं हरबडी मच गयी. अचानक हमला होणे की वाजाह से सभी तरफ हांगमा होगया बादमे तो दोनो तरफ से जंग चिड गयी .
इस जंग मैं खुले मैं गोलीया बरसायी जा रही थी. इस वक्त वाहा पर पोलीप्रमुख कम थे बादमे उन्होंने बुला लीया लेकीन भीड इतनी थी की दुसरे जिल्हे से पोलिस बुलाना पडा.

इस हादसे मैं 30-40 गड्डी जलांयी गयी कही सरकारी ऑफिस जलाये गये, पोलिस और भीड मैं कही लोगो को जखमी होगये और कही लोगो ने तो जान गवा दि बहुत हिं बडा हादसा हो गया है.

उसके बाद छोटे छोटे गाँव से भीड जम गयी और वो सभी ने यात्रा पे हमला करना चालू करदिया कही लॉगोंने तो कूच मंदिर पर हमला कर दिया उसकी वजह से माहोल खराब हैं और हरियाणा मैं दो दिनो के लिये 144 सेक्शन और इंटरनेट बंद कर दिया हैं.

घटना का कारण क्या बताया जा रहा है:
इस साल के जानेवारी मैं दो लाडको को एक कार मैं जिंदा जलाया था और उसका इलजाम
मोनू मानेसर पर लगाया गया था और ओ तबसे लापता था तो आज उसने व्हिडिओ कॉल पर मैं यात्रा मैं शामिल होणे वाला हू ये बताया था इस्लीये ये हादसा करा गया हैं ऐसा कहा जा रहा है.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment