India Vs SL Highlights:भारत की टीम बन गयी पहली सेमीफाइनलिस्ट.

India Vs SL Highlights: भारत ने आज श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल मैं अपनी जगह बनायीं हैऔर इस वर्ल्ड कप की पहली सेमीफइनलिस्ट टीम बन चुकी है । इस जीत के साथ आज भारत ने रिकॉर्ड बनाये है , भारत ने 8 बार वर्ल्ड कप के सेमीफइनल मैं जगह बनायीं है और एक वर्ल्ड कप मैं लगातार आठवीं जीत हासिल की है और आज तक की वर्ल्ड कप मैं सबसे बढ़िया जीत हासिल की है। भारत ने बल्लेबाजी के दमपर श्रीलंका को सिर्फ 57 पर आल आउट करके बड़ी जीत हासिल कर ली है।

India Vs SL Highlights
                                                                                        India Vs SL Highlights

आज के मुकाबले की शुरुवात भारत ने बल्लेबाजी से की थी। शुरुवात मैं भारत के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा की 4 रनो पर विकेट गिर गयी थी इस वजह से भारत दबाव मैं था। उसके बाद किंग कोहली और प्रिंस शुभमण गिल ने पारी संभाली और भारत की स्तिथि खेल मैं मजबूत बनायीं। आज विराट कोहली , गिल और श्रेयश अय्यर तीनो का शतक चूक गया , लेकिन इनकी वजह से बड़ा स्कोर खड़ा हो गया था। इनको साथ देने के लिए राहुल , सूर्यकुमार यादव और सर रविंद्र जडेजा थे। आज भारत ने श्रीलंका के सामने 357 रनो का बड़ा स्कोर रखा था लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी आज कुछ खास नहीं कर पायी और महज 57 रनो पर हार मान ली।(India Vs SL Highlights)

भारत ने बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी मैं भी जादू दिखाय है। आज शमी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, आज उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत के एक मैच मैं पांच विकेट लेने वाले बल्लेबाज और भारत के वर्ल्ड कप मैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज बन गए है । आज उनके साथ मोहम्मद सिराज ने उनकी गेंदबाजी का कमल दिखते हुए 3 विकेट और बुमराह और जडेजा ने एक एक विकेट चटकाए है। श्रीलंकन गेंदबाजी की बात करे तो मधुशंका ने अच्छी गेंदबाजी की और पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए है एक विकेट चमीरा ने ली है।(India Vs SL Highlights)

 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment