जानिए क्या है अटल पेंशन योजना, हर महीने सरकार देती है 5000 रूपए

Atal Pension Yojana: भारत सरकार द्वारा यह योजना खास बनायी गयी है. इसको आदरणीय अटल वाजपेयी जी का नाम दिया गया है. इस योजना का लाभ आप आपके बुढापे मैं ले सकते हो और यह एक बढिया और सभी के लिये फायदेमंद है. आज के समय में लगभग हर कोई चाहता है कि उसके पास इतने पैसे जरूर हो जिससे उसे बुढ़ापे में किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े . इसलिए ही लोग अपने आज से ज्यादा कल को लेकर चिंता करते हैं और कई योजनाओं में निवेश भी करते हैं यह एक बढिया बात हैं .हालांकि, ज्यादातर लोग ऐसी जगह निवेश करना पसंद करते हैं, जहां से बिना किसी दिक्कत के अच्छा रिटर्न मिल सके.ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका कल सुरक्षित हो सके, तो आप चाहें तो अटल पेंशन योजना से जुड़ सकते हैं.

सरकारी होने की वजह से ये योजना पूरी तरह सुरक्षित है और अब भी इससे काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. ऐसे में अगर आप चाहें, तो इस योजना के बारे में विस्तार से यहां जान सकते हैं ताकि आपको निवेश करते समय कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़े : 4 अगस्त का राशिफल – अगर आपकी यह राशी है तो उठाना पढ़ सकता है भारी नुक्सान.

अटल पेंशन योजना की शुरुवातमोदी सरकार सत्ता मैं आने के बाद 2005 मैं की गयी थी. यह एक योजना है और इसमे पेहले आपको निवेश करना पडता है और बादमें इसका फायदा होता है. आपको उसका लाभ आपकी उम्र 60 साल होणे के बाद से शुरू होगा. 60 साल के बाद आपको हर महिने 5000 पेंशन सरकार की तरफ से आपको मिलने लगेगी.

इसके लिये आपको हर महिने 210 रुपये निवेश भरणा पडेगा तभी आपको 60 साल पुरे होणे के बाद सालाना 60 हजार यानी की महिने के 5000 रुपये मिल जायेंगे. तो इस योजना का लाभ उठाने के लिये आपको भारतीय होणे का प्रमाणपत्र और इसकी शुरुवात आप आपके कम से कम 20 साल और ज्यादा 40 साल से कर सकते हैं और आपका बँक मैं अकाउंट होना चाहिए अगर यह सभी आपके पास हो तो आप इस योजना के लिये रजिस्टर कर सकते हो. अगर आपको ज्यादा पेंशन चाहिए होगी तो आप आपका निवेश बढा सकते हो.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment