Solar Eclipse October 2023 : इस साल का आखरी सूर्यग्रहण, जानिये कैसे देखे सूर्यग्रहण।

Solar Eclipse October 2023:

कल यानी की १४ अक्टूबर २०२३ को आखरी सूर्यग्रहण है। सूर्यग्रहण इस साल का दूसरा आखरी सूर्यग्रहण है। यहां पर हम आपको इस साल का सूर्यग्रहण कब है , कितने बजे होगा , और इसका सुतककाल कुआ होगा इसके बारे मैं बताने वाले है।

What is Solar Eclipse(सूर्यग्रहण क्या होता है ?):

सबसे पहले हम सूर्यग्रहण क्या होता है यह जानेंगे। सूर्यग्रहण एक नैसर्गिक क्रिया है जो की ग्रहों की वजह से निर्माण होती है। हम सभी जानते है की चन्द्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाती है और पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है। इन ग्रहों की वजह से ही सूर्यग्रहण की उतपत्ति होती है। सूर्यग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य की बीच मैं चन्द्रमा आता है जिसके वजह से चन्द्रमा सूर्य को पृथ्वी को ढक देता है और पृथ्वी से सूर्य का कुछ हिस्सा नहीं दिखाई देता है उसीको सूर्यग्रहण कहते है। सूर्यग्रहण (solar eclipse) के भी चार प्रकार होते है, पूर्ण सूर्यग्रहण , वलयाकार सूर्यग्रहण ,आंशिक सूर्यग्रहण , मिश्रित सूर्यग्रहण। चारो अलग अलग परिस्थिति मैं उत्तपन्न होते है।

Solar Eclipse October 2023

कल यानी की 14 अक्टूबर 2023  जो सूर्यग्रहण(Solar Eclipse October 2023) होने वाला है उसका टाइम रात 8 से देर रात 2 :30 तक है का है ,मगर यह सूर्यग्रहण हमारे भारत मैं दिखाई देगा या भारत से सूर्यग्रहण नहीं दिखेगा, यह सूर्यग्रहण अमेरिका , कनाडा, ब्राज़ील इन देशों मैं दिखाई देगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस सूर्यग्रहण का सूतक कल 12 घंटे पहले ही दिखेगा लेकिन यह भारत मैं नहीं है इसलिए इसका पालन भारत मैं नहीं होगा।

 

 

 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment