प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त 27 जुलै को होगी जमा, आपका नाम कैसे चेक करे देखे यहाँ |

ब्रेकिंग न्यूज: प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त 27 जुलै को होगी जमा. आपका नाम कैसे चेक करे देखे यहाँ.

प्रधानमंत्री सन्मान किसान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से सभी किसानो को हर साल 6000 रुपये उनको मदत की रूप में दिये जाते है.

साल मैं तीन बार इस 6000 को दिया जाता है. यानकी एक बार 2000 रुपये आपके सिधे बँक अकाउंट मैं जमा कर दिये जाते हैं. ऐसे साल मैं तीन बार आपके अकाउंट मैं 2000 की तीन कीस्त मिलकर 6000 रुपये जमा किये जाते हैं. तो इस बार 14 वा कीस्त आपके अकाउंट मैं 27 जुलै को जमा होणे वाली हैं तो यह लिस्ट मैं आपक नाम है या नाही येह अगर आपको पता करणा है तो हमने यहा पर नीचे स्टेप्स दिये है उसको फॉलो करे.

कैसे चेक करे लिस्ट मैं नाम

1) अगर आप किसान हो और आपको इस लिस्ट मैं आपका नाम है या नाही इसकी पुष्टी करणी हो तो आपको सबसे पेहले

Pmkisan.gov.in इस साईट पर जाना होगा.

2) वेबसाईट ओपन करणे के बाद आपको वाहापर एक बेनिफेसरी यांनी की उपभोक्ता का पर्याय प्राप्त होगा. उसपर आपको क्लिक करणा है. उसके बाद आपको आपकी कुछ जाणकारी देनी होगी जैसी की आपका राज्य, जिल्हा, गाव ये सब देना होगा उसके बाद आपके सामने गेट डिटेल का ऑप्शन आ जायेगा.

3) आभी आपको गेट डिटेल के ऊपर क्लिक करणा है | उसके बाद आपके सामने आपके गाँव की यादी आ जायेगी उसमे आपको आपका नाम चेक करना है.

ये भी पढ़े: 21 वे साल मिलेंगे 65 लाख रुपये! जानिये क्या है सुकन्या समृध्दी योजना

क्या है पीएम किसान सन्मान योजना

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाणे वाली एक स्कीम है | इसमे हर एक किसान को सरकार द्वारा मानधन के रूप में हर साल 6000 रुपये दिये जाते है | इस योजना का लाभ लेणे के लिये आपको किसान यांनी की आपके नाम पर खेती होनी जरुरी है | तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है | तो यह है प्रधानमंत्री किसान सन्मान योजना.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment