21 वे साल मिलेंगे 65 लाख रुपये! जानिये क्या है सुकन्या समृध्दी योजना.

21 वे साल मिलेंगे 65 लाख रुपये! जानिये क्या है सुकन्या समृध्दी योजना : सुकन्या समृद्धी योजना खास कर लाडकीयों के लिये बनायी है.यह योजना बेटी बचाव और बेटी पाढाओ इस वजाह से बानायी गयी है. हम जाणते है की आज भी हर मां- बाप को उनके बच्चे पढाना मुश्किल है. इसी वजह से ज्यादातर लोग सिर्फ लडको को ही पढाते है. एक और बात यह है की लडकी की शादी के लिये भी बहुत मुश्किल हो जाती है और काही बार पैसे न होणे के कारण कही बेटीयों का १० वी के बाद का शिक्षा पुरा नही होता है. तो इन सभी समस्या को समजकर सरकार ने यह एक बढिया स्कीम निकाली है. यह स्कीम क्या है उसके बारे मैं हम आहे जाणते है.

क्या है सुकन्या समृध्दी योजना:

सुकन्या समृध्दी योजना एक बहुत ही बढिया स्कीम है. ईसमे आपको आपकी बेटी के नाम पर हर साल खिस्त भरणी पडेगी और २१ साल बाद आपको इस्का रिटर्न मिलेगा.

उसके लिये सबसे पहले आपके बेटी की उम्र कम से कम १ साल और ज्यादा से ज्यादा १० साल होनी चाहिए. इस स्कीम मैं आपको हर साल कम से कम २५०० रुपये और ज्यादा से ज्यादा १५००००/- रुपये की खिस्त बँक मैं जमा करणी होती है . आप यह रकम साल मैं एक बार या हर महिने कभी भी भर सकते है.

इस रकम पर आपको सालाना ८% ब्याज मीलेगा यह फिक्स्ड डीपॉजिट से भी ज्यादा है. अगर आप आपके बेटी के १ साल से लागतात २१ साल तक हर साल १५००००/- रुपये जमा करते हो तो आपको २१ साल बाद ६५०००००/- यानी की ६५ लाख रुपये का निवेश मिळता है.
आपको ये रक्कम बेटी १८ साल होणे के बाद उसके आगे के शिक्षण के लिये ५०% रक्कम निकाल सकते हो. तो यह ठी सुकन्या समृध्दी योजना.

ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वी किस्त 27 जुलै को होगी जमा, आपका नाम कैसे चेक करे देखे यहाँ |

 पति-पत्नी को जीवन भर दस हजार रुपये की पेंशन मिलेगी: ऐसे करें आवेदन

 

अकाउंट कैसे निकाले

आपको ये अकाउंट पोस्ट बँक या पब्लिक बँक मैं निकालना होगा. उसके लिये आपको आपकी बेटी का जन्म दाखला, आपकी आयडी , पासपोर्ट फोटो यह डॉक्युमेंट के साथ आपको एक फॉर्म भरणा होगा.

 

 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment