हर महिने मीलेंगे 1000 रुपये. जानिये लाडली बेहना योजना क्या है ?

हर महिने मीलेंगे 1000 रुपये.
जानिये लाडली बेहना योजना क्या है ?

 

हर महिने मीलेंगे 1000 रुपये,जानिये लाडली बेहना योजना क्या है ? : भारत मैं बहुत सारी सरकारी योजना है. भारत सरकार और राज्यसरकार की महिला के लिये बहुत सारी योजना बना रही है. महिला को अधिक सशक्त और मजबूत बनाना सरकार का उद्देश है. ईसी उद्देश को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश सरकार ने “लाडली बेहना योजना” ये योजना निकाली है. यह योजना राज्य की महीलाये इनकी आर्थिक स्थिती सुधारणे के हेतू बनायी गयी है .

क्या है “लाडली बेहना योजना”:

मध्य – प्रदेश सरकार ने महिला वर्ग को अधिक सक्षम और उनको
आर्थिक सक्षम बनाने केलिये “लाडली बेहना योजना” चालू करी है. यह योजना ये है की,” इस योजना मैं मध्य – प्रदेश सरकार महिला जीनकी उम्र 21 साल है और ज्यादा से ज्यादा 60 साल की सभी महिला मंडल को इस योजना का लाभ मिलने वाला है.इस योजना मैं हर एक महिला को हर साल 12000 रुपये उनके खाते मैं जमा होंगे. हर साल मतलब उनको साल के 12 महिने 1000 रुपये दिये जायेंगे. तो यह एक बढिया बात है और मध्य – प्रदेश सरकार का सभी राज्य सरकार अभिनंदन कर रही है. तो यह थी ” लाडली बेहना योजना”.

योजना के लिए कैसे आवेदन करे:
आप भी अगर इस योजना का फायदा लेना चाहते हो तो आपको इस योजना के लिये २५ जुलै तक आवेदन करना जरुरी है. इसका आवेदन मार्च मैं बंद हुआ था लेकीन इसे एकबार और चालू करा गया है. इस बार कुल-मिलाकर 1.20 करोड महिला मंडल को इसका लाभ होणे वाला है.
आपको आवेदन करणे केलीय आपके गाव के प्रधान से मिळकर फॉर्म भरना है और वही पर सबमिट करना है और चाहे तो आप इस ऑनलाईन भी कर सकते हो |

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment