Asia Cup 2023, IND vs PAK Live Match:इंडिया और पाकिस्तान का होगा आज मुकाबला.जानिए टीम के प्लेइंग एलेवेन?

Asia Cup 2023, IND vs PAK Live Match: एशिया कप २०२३ का आयोजन पाकिस्‍तान और श्रीलंका देश की संयुक्‍त मेजबानी में ३० अगस्‍त से 17 सितंबर तक किया जायेगा. यह एशिया कप का 16वां संस्‍करण है. इस एशिया कप टूर्नामेंट में कुल ६ टीमो ने ( पाकिस्‍तान, नेपाल, बांग्‍लादेश, भारत, श्रीलंका और अफगानिस्‍तान) हिस्‍सा लिया है. एशिया कप २०२२ की श्रीलंका चैंपियन है. और पाकिस्तान गत एशिया कप की उपविजेता है.
भारत ने सबसे ज्यादा एशिया कप के टूर्नामेंट जीते है उनके बाद संडे ज्यादा टाउमामेंट श्रीलंका ने जीते है.

श्रीलंका के पल्लेकल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटेदार टक्कर होने वाली है.
दुनिया भर के सब क्रिकेट के फैंस को भारत और पाकिस्तान के हाई-प्रेशर वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है.
एशिया कप २०२३ के पहले ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम ने नेपाल के टीम को २३८ रन से हराया था और उसी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है .

एशिया कप की टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 13 बार एक-दूसरे से भिड चुके है.उन १३ मैचों में से भारत ने ७ मैच जीते है और पाकिस्तान की टीम को ५मैच में जीत मिली है.इस साल का एशिया कप टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट में खेला जा रहा है.

Ind Vs Pak Match Playing Eleven:

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर) , हार्दिक पंड्या , रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा.

पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान ) फखर जमान,मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, सदा खान मोहम्मद नवाज , शाहीन अफरीदी, नसीम शाह , हैरिस आर रऊफ

IND vs Pak Time And Venue:

एश‍िया कप 2023 का भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कैंडी ( श्रीलंका ) में 2 सितंबर , शनिवार को खेला जा रहा है.आज २ सितंबर को दोपहर ३:०० बजे ( IST ) भारत vs पाकिस्तान एशिया कप २०२३ मैच शुरू होगा. टॉस दोपहर २:३० बजे होगा.
ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार मेजबान पाकिस्तान 30 अगस्त को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में नेपाल से भिड़ा था.
यदि पाकिस्तान और भारत दोनों सुपर फोर राउंड में आगे बढ़ते हैं, तो वे 10 सितंबर को कैंडी में फिर से खेलेंगे.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment