ISRO Ready To launch Aditya L-1: इस्रो करने वाला है आदित्य L-1 मिशन लाँच.

ISRO Ready To Launch Aditya L-1: भारत और इस्रो आदित्य लाँच के लिये तय्यार है और एक बार भारत इतिहास रचने जा रहा है. चंद्रयान -3 के सफलतापूर्व मिशन के बाद भारत ने पुरे विश्व मैं आपना नाम इस्रो की टीम की वजह से किया इसका श्रेय इस्रो टीम को जाता है.

चंद्रयान -3 के बाद अब इंडिया निकल पडा है सूर्यदेव यानी की सूर्य की तरफ. आज इस्रो के सतीश धवन स्पेस स्टेशन से आदित्य L-1 ठीक 11:50 am को लाँच होने वाला है और बजरंग बली हनुमान की तरह सूर्यदेव की तरफ आपना सफर चालू करेगा. इस रॉकेट का सूर्य के नाम आदित्य रखा गया है और आदित्य सूर्य का दुसरा नाम है.

यह मिशन पेहले भी कुच देशो ने किया है. यह मशीन की दुरी चाँद से बहुत लंबी है. चंद्रयान -3 को चाँद पर जाने के लिये कम समय लगा था लगबग 40 दिन और यह मिशन सिर्फ 14 दिनो के लिये है लेकीन आदित्य L-1 को सूर्य की L1 तक जाने के लिये 4 महिने का सफर करना होगा और यह मिशिन 5 महिने तक चलेगा.

आप सोच रहे होगे की सूर्य का तापमान तो बहुत होता है तो आदित्य L-1 कैसे पोहचेगा. तो बात ऐसी है की सूर्य और पृथ्वी के बीच L-1 को मिलाकर 5 पॉइंट है और उनमे से L1 ऐसा पॉईंट है जहा पर यान कम फ्युल मैं रुक सकता है.

तो आदित्य L-1 सूर्य और पृथ्वी की एक ऐसी कक्षा मैं स्तिर रेहने वाला है जहा तापमान भी कंट्रोल मैं होगा और सूर्य की इन्फॉर्मेशन भी सटिक से मिलेगी. आज एक क्षण आप भी इस्रो के यूट्यूब चॅनल पर देख सकते हो.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment